scriptLawrence Bishnoi को Salman Khan की धमकी वाला वीडियो 100 परसेंट फर्जी, जानें सच्चाई? | Salman Khan's video threatening Lawrence Bishnoi is 100 percent fake | Patrika News
बॉलीवुड

Lawrence Bishnoi को Salman Khan की धमकी वाला वीडियो 100 परसेंट फर्जी, जानें सच्चाई?

Lawrence Bishnoi को सलमान खान की चुनौती वाला वीडियो का राज सामने आया है। वह देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं!

मुंबईOct 17, 2024 / 09:15 pm

Saurabh Mall

Lawrence Bishnoi- Salman Khan

Lawrence Bishnoi- Salman Khan

Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की ‘मर्डर कांड’ के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिग्गज अभिनेता नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सलमान ने कहा, ‘‘मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठावो गे, इतना जिगर है आपके पास, क्यों आप यमराज और मौत बनना चाहते हो, क्यों अपने परिवार के लोगों का राम नाम सत्य है करना चाहते हो।’’
ऐसे में वीडियो को देख कई लोगों का कहना है कि ये सलमान खान (Salman Khan) का हालिया वीडियो है, जिसके जरिए उन्होंने देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है।

लॉरेंस बिश्नोई को धमकी वाली बात फर्जी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान का यह वीडियो 16 अप्रैल, 2020 का है। दरअसल उस वक्त एक्टर सलमान खान लोगों को ‘कोविड लॉकडाउन’ के नियमों का पालन करने की नसीहत दे रहे थे। तब एक्टर ने लोगों से अपील की थी कि जितना संभव हो, अपने घरों में रहने, बाहर निकलने से पहले हमेशा मास्क लगाने और सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधी हिदायतो का पालन करें।
बता दें यह वीडियो सलमान के उसी संदेश का है। जो कुल 8 मिनट 24 सेकंड का है।
.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भाईजान की बढ़ाई गई सुरक्षा

Baba Siddiqui
Baba Siddiqui
बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। जिसके बाद गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा के मुख्य केंद्र में आ गया। ये वहीं गैंगस्टर है जिसने जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमको दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को धमकी दे रहा है।
गौरतलब है, बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त में से एक थे।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Lawrence Bishnoi को Salman Khan की धमकी वाला वीडियो 100 परसेंट फर्जी, जानें सच्चाई?

ट्रेंडिंग वीडियो