scriptसलमान खान का यह वीडियो कर देगा हैरान, बताया इस वजह से करते हैं वे चैरिटी, नहीं होगा यकीन | Salman Khan viral Video revelas about Charity by Being Human | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान का यह वीडियो कर देगा हैरान, बताया इस वजह से करते हैं वे चैरिटी, नहीं होगा यकीन

इसमें सलमान (Salman Khan) का जवाब हैरान कर देने वाला था।

Feb 26, 2019 / 01:12 pm

Mahendra Yadav

Salman khan

Salman khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर चैरिटी करते हैं और गरीबों की मदद करते हैं। ‘Being human’ नाम से सलमान ने एक फाउंडेशन बनाई हुई है। इस फाउंडेशन के माध्यम से सलमान लोगों की मदद करते हैं। कई बार वह इसके लिए सुर्खियों में भी रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान ने बताया था कि वह चैरिटी क्यों करते हैं। हालांकि इसमें सलमान का जवाब हैरान कर देने वाला था।

 

सलमान खान का यह वीडियो कर देगा हैरान, बताया इस वजह से करते हैं वे चैरिटी, नहीं होगा यकीन
इस वीडियो में सलमान जवाब देते हुए कह रहे हैं, ‘अच्छे काम करने की कई वजह होती हैं, पहली यह कि आप सच में भला करना चाहते हैं। दूसरी वजह है कि आप अपनी गलती छिपाना चाहते हैं कि आपने कुछ गलत काम हो गए हैं तो ये (चैरिटी) कर के रफा दफा कर दो। तीसरी वजह होती है डर, कि अगर आप यह नहीं करोगे तो यूनिवर्स किसी दूसरे तरीके से आपसे यह वापिस ले लेगा। एक और वजह है वो है दिखावा करना या इमेज बदलना।

 

यहां तक को ठीक था लेकिन इसके आगे सलमान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं ये क्यों कर रहा हूं। कभी- कभी मैं ये सब दिखावे के लिए करता हूं, कभी मैं सच में चैरिटी करना चाहता हूं और मैं इसे अपनी इमेज बदलने के लिए भी करता हूं। सलमान का यह जवाब उनके फैंस को हैरान कर सकता है। बता दें कि सलमान को दूसरों की मदद करने की वजह से बहुत से लोग पसंद करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान का यह वीडियो कर देगा हैरान, बताया इस वजह से करते हैं वे चैरिटी, नहीं होगा यकीन

ट्रेंडिंग वीडियो