इस वीडियो में सलमान जवाब देते हुए कह रहे हैं, ‘अच्छे काम करने की कई वजह होती हैं, पहली यह कि आप सच में भला करना चाहते हैं। दूसरी वजह है कि आप अपनी गलती छिपाना चाहते हैं कि आपने कुछ गलत काम हो गए हैं तो ये (चैरिटी) कर के रफा दफा कर दो। तीसरी वजह होती है डर, कि अगर आप यह नहीं करोगे तो यूनिवर्स किसी दूसरे तरीके से आपसे यह वापिस ले लेगा। एक और वजह है वो है दिखावा करना या इमेज बदलना।
यहां तक को ठीक था लेकिन इसके आगे सलमान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं ये क्यों कर रहा हूं। कभी- कभी मैं ये सब दिखावे के लिए करता हूं, कभी मैं सच में चैरिटी करना चाहता हूं और मैं इसे अपनी इमेज बदलने के लिए भी करता हूं। सलमान का यह जवाब उनके फैंस को हैरान कर सकता है। बता दें कि सलमान को दूसरों की मदद करने की वजह से बहुत से लोग पसंद करते हैं।