सलमान का स्टारडम ही कुछ ऐसा है जो सालों से चला आ रहा है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो मुश्किलों के घिरे हुए थे। साल 1988 में काले हिरण का शिकार करने के लिए सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। जेल में सलमान को बहुत ही मुश्किल (Salman Khan Jail days) वक्त से गुजरना पड़ा था।
फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने इंडिया टुडे को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वहां उनका क्या हाल होता था। सलमान ने जेल में रहने को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई थीं जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। सलमान ने कहा था कि जेल में रहना बहुत ही मुश्किल था। खासतौर से मुझे सबसे ज्यादा बाथरूम की टेंशन होती थी। एक कमरे में 9 से 10 लोग रहते थे और सिर्फ एक बाथरूम-टॉयलेट दिया जाता था। जिस मग में मैं दाल खाता था, चाय पीता था उसी को टॉयलेट और नहाने के लिए भी इस्तेमाल करता था।
सलमान का ये बताना कि वो एक ही मग से अपने सारे काम किया करते थे बेहद हैरान करने वाला था। इस बात का जिक्र सलमान ने बिग बॉस के शो में भी किया था। जब शो में जेल बनाई जाती है तो वो पुराने दिन याद करते हुए ये किस्सा सुनाते हैं।