महाराष्ट्र सरकार ने अनुपम खेर को भी एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इस तरह से अब अनुपम खेर को सुरक्षा देने के लिए 3 सिक्योरिटी गार्ड हमेशा उनके साथ मौजूद रहेंगे।
हंसिका मोटवानी के बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज
शाहरुख खान-सेलेब्स कभी भी किसी बात को लेकर निशाने पर आ जाते हैं और इनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही कुछ हुआ था शाहरुख खान के साथ। फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज के दौरान शाहरुख खान को धमकियां मिलने लगी थीं जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनका सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया था।
बिग बी की लोकप्रियता लाखों में है। इनकी एक झलक पाने को लोग भागे भागे चले आते हैं। बिग बी को धमकी भी मिल चुकी है। अभिनेता की सुरक्षा को देखते हुए अमिताभ बच्चन को मुंबई पुलिस ने अपनी तरफ से सुरक्षा प्रदान की है। मुंबई पुलिस के जवान हमेशा अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में मौजूद रहते हैं।
बॉलीवुड धाकड़ गर्ल कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा विवादों में बनी रहती हैं। ये बिना डरे झिझके कुछ भी बोल देती हैं, जिसके चलते इनको अक्सर धमकियां मिलती रहती हैं। कंगना बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री है जिन्हें ये खास सुरक्षा मिली है। कंगना को केंद्र सरकार की तरफ से Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी मिली हुई है। 10 से 12 सीआरपीएफ जवान 24 घंटे में अलग-अलग शिफ्ट में उनकी हिफाजत में तैनात रहते हैं।
अंडरवर्ल्ड की धमकियों और सामाजिक सुरक्षा जैसे कारणों के चलते मुंबई पुलिस बॉलीवुड हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराती रही है। इन्हीं में से एक हैं आमिर खान। साल 2001 में आमिर खान से अंडरवर्ल्ड डॉन की तरफ से फिरौती की मांग की गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता को सुरक्षा मुहैया कराई थी।