scriptसिंगर और पेंटर के बाद Salman Khan बने राइटर, फॉर्महाउस पर लिख रहे हैं एक खास लव स्टोरी | Salman Khan staying at the farmhouse and writing a story on Love Story | Patrika News
बॉलीवुड

सिंगर और पेंटर के बाद Salman Khan बने राइटर, फॉर्महाउस पर लिख रहे हैं एक खास लव स्टोरी

अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) यंग कपल पर लिख रहे हैं फिल्म की कहानी
फॉर्महाउस पर फिल्म की स्क्रिप्ट ( Love Story Script ) पर कर रहे हैं काम

Jun 04, 2020 / 12:55 pm

Shweta Dhobhal

Salman Khan Become A Writer

Salman Khan Become A Writer

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद पड़ चुकी है। सभी स्टार्स घर पर रहकर ही अपना समय बीता रहे हैं। इस दौरान कई स्टार्स अपने फैंस के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया ( Social Media ) पर का इस्तेमाल कर रहे है। जिस पर वह एक्टिव होकर वीडियोज और तस्वीरों के माध्यम से अपने फैंस का एंटरटेन करते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान ( Salman Khan ) का लॉकडाउन के बीच भी अलग स्वैग दिखाई दिया। कई महीनों से सलमान लॉकडाउन की वजह से अपने पनवेल वाले फार्महाउस ( Salman Panvel Farm House ) पर ही हैं। लेकिन इस बीच उन्हें काफी क्रिएटिव चीज़े करते हुए देखा गया। जिसमें पेंटिंग ( Painting ), म्यूजिक शूट ( Music Shoot ) और घुड़सवारी ( Horse Riding ) करते हुए देखा गया। लेकिन अब सलमान की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर लॉकडाउन में भाईजान अपने फैंस के लिए क्या सरप्राइज प्लान कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Hmmmm….

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

खबरों की मानें तो इन दिनों सलमान राइटर ( Salman Khan has become a writer ) बन गए हैं। जी हां, लॉकडाउन के बीच सलमान एक लव स्टोरी ( Salman Work On Love Story ) पर काम कर रहे हैं। वह एक यंग कपल ( Young Couple ) के ऊपर एक लव स्टोरी लिख रहे हैं। जो काफी समय से उनके दिमाग में थी। पिता सलीम खान ( Salim Khan ) से प्रेरणा लेकर वह फिल्म की कहानी पर गहरी सोच के साथ काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है फिल्म की कहानी के पहले ड्राफ्ट को बनने में महज कुछ घंटे ही रह गए हैं। बता दें जल्द ही फार्महाउस से सलमान का शो House of Bhaijaan’s भी आने वाला है। जिसमें वह अपने फैंस को अपनी रियल लाइफ ( Salman’s Real Life ) दिखाएंगे।

बता दें लॉकडाउन के बीच फार्महाउस से सलमान अपने तीन गाने रिलीज़ कर चुके हैं। जिसमें प्यार करो ना ( Pyar Karo Na ), तेरे बिना ( Tere Bina )और भाई-भाई ( Bhai Bhai ) जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। वहीं इस बीच सलमान को एक बहुत झटका भी लगा। दरअसल,1 जून को म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान ( Singer Wajid Khan Death ) का देहांत हो गया। हमेशा से सलमान की आवाज़ बने वाजिद के जाने से बॉलीवुड को काफी बड़ा नुकसान हुई है। सलमान खान ने ट्वीट ( Salman Khan Tweet ) वाजिद खान को श्रद्धांजिल देते हुए उन्हें हमेशा नेक इंसान के तौर पर याद करने की बात कहीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सिंगर और पेंटर के बाद Salman Khan बने राइटर, फॉर्महाउस पर लिख रहे हैं एक खास लव स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो