5 मिनट 15 सेकेंड की ये शॉर्ट फिल्म वास्तव 2 की शुरूआत सई मांजरेकर से शुरू होती है। वो रो रही हैं, फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि कैसे पिता खुद की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस में चपेट में आ गए और जान गंवा बैठे। उसके बाद वो संक्रमण धीरे-धीरे घर के लोगों में भी फैल जाता है। फिल्म से लोगों को यही समझाने की कोशिश की गई अगर आप अभी भी नहीं समझे तो ये आपको पूरे परिवार के लिए घातक हो सकता है।
सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- इंडिया फाइट्स कोरोना। फैंस इस फिल्म की बेहद तारीफ कर रहे हैं और खुद भी लोगों से घर ने ना निकलने की अपील करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म वास्तव 2 को महेश मांजरेकर ने अपने ही घर पर शूट किया है, साथ ही उन्होंने इसको लिखने और डायरेक्शन का काम भी किया है। वहीं दबंग 3 एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने इस फिल्म को एडिट किया है। सलमान आजकल खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भांजे के साथ एक वीडियो बनाया था। जिसमें वो कह रहे थे कि उन्हें अपने फॉर्म हाउस में डर लग रहा है। वो लॉकडाउन के वक्त से ही घर से दूर पनवेल वाले फॉर्म हाउस में रह रहे हैं।