scriptसलमान खान- संजय दत्त म्यूजिक वीडियो में आए नजर, रैपर एपी ढिल्लों संग मचाया धमाल, टीजर आया सामने | Salman Khan Sanjay Dutt music video old money with rapper AP Dhillon | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान- संजय दत्त म्यूजिक वीडियो में आए नजर, रैपर एपी ढिल्लों संग मचाया धमाल, टीजर आया सामने

Salman Khan- Sanjay Dutt: सलमान खान और संजय दत्त के नए सॉन्ग का टीजर वीडियो सामने आ गया है, जिसे रैपर एपी ढिल्लों ने गाया है। इसमें रैपर ने भी एक्टिंग की है।

मुंबईAug 03, 2024 / 11:47 am

Gausiya Bano

old money song

सलमान खान-संजय दत्त का नया सॉन्ग

Salman Khan- Sanjay Dutt Music Video: सलमान खान और संजय दत्त कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। अब एक बार फिर ऑडियंस के सामने सलमान और संजय की जोड़ी नजर आने वाली है। हालांकि, इस बार दोनों किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक म्यूजिक वीडियो में साथ दिखेंगे। यह सॉन्ग रैपर एपी ढिल्लों लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ओल्ड मनी। इसका टीजर वीडियो भी सामने आ गया है, जो कि सोशल मीडिया पर छा गया है।

ओल्ड मनी सॉन्ग का टीजर आउट

ओल्ड मनी सॉन्ग में सलमान खान, संजय दत्त और एपी ढिल्लों तीनों नजर आ रहे हैं। इसके लिए तीनों का एनिमेटेड पोस्टर है, जो कि काफी दिलचस्प दिख रहा है। ऐसे में फैंस भी इस सॉन्ग को देखने के लिए बेताब हैं। इसमें एपी ढिल्लों की एक्टिंग देखने को भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें

Salman Khan को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने 6 लोगों को दिया था लाखों रुपए, हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 के 4 कंटेस्टेंट के नाम कंफर्म! जानें कौन करेगा होस्ट?

सलमान-संजय इन फिल्मों में एक साथ कर चुके हैं काम

सलमान खान और संजय दत्त कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इनमें ‘साजन चले ससुराल’, ‘रेडी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ये है जलवा’, ‘चल मेरे भाई’ जैसी कई फिल्मों के नाम हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान- संजय दत्त म्यूजिक वीडियो में आए नजर, रैपर एपी ढिल्लों संग मचाया धमाल, टीजर आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो