scriptSalman Khan के ‘मर्डर प्लान’ की जांच करने मुंबई पुलिस पहुंची पंजाब, शूटर कपिल पंडित ने किया बड़ा खुलासा | Salman Khan's Murder Plan Mumbai Police Reached Punjab For Investigate | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan के ‘मर्डर प्लान’ की जांच करने मुंबई पुलिस पहुंची पंजाब, शूटर कपिल पंडित ने किया बड़ा खुलासा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) की ओर से सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टर की कड़ी सुरक्षा में लगी है। सलमान को मारने की साजिश उनके पनवेल के फार्महाउस के पास ही की गई थी।

Sep 16, 2022 / 01:12 pm

Vandana Saini

Salman Khan के ‘मर्डर प्लान’ की जांच करने मुंबई पुलिस पहुंची पंजाब

Salman Khan के ‘मर्डर प्लान’ की जांच करने मुंबई पुलिस पहुंची पंजाब

बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी और घर के रेकी करने के मामले में मुंबई पुलिस की एक टीम पंजाब पहुंची है। इनमें मुंबई पुलिस क्रांइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (Anti-Extortion Cell) की 4 सदस्यीय टीम शामिल है, जो पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी। साथ ही सलमान खान को दी गई धमकी मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी। इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) है, जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या से पहले सलमान की हत्या की प्लानिंग की थी।
इसके बाद सिंगर की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान को मारने के लिए ‘प्लान बी’ तैयार किया था। बताया जा रहा है कि सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई की ओर से साजिश एक्टर के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास की थी, जिसके लिए उस इलाके की रेकी भी की गई थी।

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को उन्हीं के पनवेल फार्महाउस के नजदीक हत्या करने की साजिश रची थी। घटना को अंजाम देने के लिए बिश्नोई गैंग की ओर से रेकी भी की गई थी’। उन्होंने आगे बताया कि ‘सलमान खान के फार्महाउस की रेकी के दौरान गैंग के सदस्यों ने कुछ स्थानीय लोगों से भी बात की थी’।

यह भी पढ़ें

200 महिलाओं के साथ मेगा-एक्शन सीन शूट करेंगे Shah Rukh Khan!

https://twitter.com/hashtag/SalmanKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

धालीवाल ने आगे बताया कि ‘बिश्नोई गैंग के सदस्य छोटे से हथियार से घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके पास पिस्तौल थी’। बता दें कि इस मामले में पंजाब पुलिस ने बताया था कि ‘इस पूरी घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी पंजाबी सिंगर मूसेवाला के हत्यारे गोल्डी बराड़ (Goldi Brar) और शूटर कपिल को दी गई थी’।

साथ ही बताया गया कि ‘लॉरेस विश्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित को हाल में भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था’। पुलिस ने बताया कि ‘शूटर कपिल पंडित, संतोष जाधव और दीपक मुंडी और कई शूटर्स मुंबई से सटे पनवेल में एक कमरा किराए पर लेकर डेढ़ महीने रह रहे थे’। वहीं शूटर्स की ओर से बताया गया कि ‘उन्हें इस बात का भी पता चला था कि हिट एंड रन मामले के बाद से सलमान खान की गाड़ी बहुत कम स्पीड में होती है’।

यह भी पढ़ें

मनी लॉन्ड्रिंग केस में Nora Fatehi ने खोले कई राज! 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan के ‘मर्डर प्लान’ की जांच करने मुंबई पुलिस पहुंची पंजाब, शूटर कपिल पंडित ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो