जूही से शादी करना चाहते थे सलमान:
सलमान का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है वो आज का नहीं बल्कि 90 के दशक का है। इसमें उन्होंने बताया कि वह जूही चालवा के घर उनका हाथ मांगने गए थे। उनदिनों जूही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। सलमान ने बताया कि अगर उनके घरवाले तैयार हो जाते तो उन दोनों की शादी हो जाती। लेनिक उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए।
इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया ये सवाल:
सलमान से इंटरव्यू ले रही होस्ट ने पूछा आपको जूही चावला कैसी लगती हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘वो बहुत अच्छी हैं। बहुत प्यारी लड़की है। मैंने उनके पापा से पूछा की अगर वो हमारी शादी करवा दें। लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया।’ इसके बाद होस्ट ने मना करने का कारण पूछा। इस पर सलमान खान ने जवाब दिया, ‘ये उनके बिल में फिट नहीं बैठा।’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि जूही के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं और जूही मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं।’
शाहरुख की पत्नी के इस काम की वजह से सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा, जानें क्या है वो?
सनी लियोनी ने जब पहली बार देखी थी ब्लू फिल्म तो हो गया था ऐसा हाल