scriptबॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बन सकती थी सलमान की दुल्हन, हाथ मांगने घर तक पहुंच गए थे लेकिन… | salman khan reveals he wants to marry with juhi chawla | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बन सकती थी सलमान की दुल्हन, हाथ मांगने घर तक पहुंच गए थे लेकिन…

सलमान का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है वो आज का नहीं बल्कि 90 के दशक का है।

Jul 21, 2018 / 04:54 pm

Preeti Khushwaha

salman khan

salman khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा से ही अपनी अलग स्टाइल और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह हमेशा ही पूछे गए हर सवालों का जवाब बेहद ही बेबाकी भरे अंदाज से देते नजर आए हैं। सिवाये अपनी शादी पर पूछे गए सवाल के। लेकिन सलमान का सालों पुराना एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

juhi

जूही से शादी करना चाहते थे सलमान:
सलमान का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है वो आज का नहीं बल्कि 90 के दशक का है। इसमें उन्होंने बताया कि वह जूही चालवा के घर उनका हाथ मांगने गए थे। उनदिनों जूही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। सलमान ने बताया कि अगर उनके घरवाले तैयार हो जाते तो उन दोनों की शादी हो जाती। लेनिक उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए।

इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया ये सवाल:
सलमान से इंटरव्यू ले रही होस्ट ने पूछा आपको जूही चावला कैसी लगती हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘वो बहुत अच्छी हैं। बहुत प्यारी लड़की है। मैंने उनके पापा से पूछा की अगर वो हमारी शादी करवा दें। लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया।’ इसके बाद होस्ट ने मना करने का कारण पूछा। इस पर सलमान खान ने जवाब दिया, ‘ये उनके बिल में फिट नहीं बैठा।’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि जूही के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं और जूही मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बन सकती थी सलमान की दुल्हन, हाथ मांगने घर तक पहुंच गए थे लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो