‘रेस 3’ के बाद ‘किक 2’ और ‘भारत’ में बॉबी
बॉबी के लिए साल 2018 काफी लक्की रहने वाला हैं। क्योंकि इस साल सलमान, बॉबी को अपना टैलेंट दिखाने के ज्यादा से ज्यादा मौके दे रहे हैं। पहले बॉबी को सलमान की आगामी फिल्म ‘रेस 3’ में जगह मिली और अब खबर आ रही है कि वह सलमान की ‘किक 2’ और ‘भारत’ में भी नजर आएंगे। इस तरह से बॉबी इस साल चार फिल्मों ‘रेस 3’, ‘किक 2’, ‘भारत’ और ‘यमला पगला दीवाना 3’ में नजर आएंगे।
‘रेस 3’ में बॉबी की एक्टिंग से खुश हुए सलमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रेस 3’ में बॉबी की एक्टिंग से सलमान काफी खुश हैं इसलिए उन्होंने बॉबी को अपनी आने वाली दो फिल्मों में भी कास्ट करने का प्लान बनाया है। सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘भारत’ और ‘किक 2’ हैं।
कुछ समय पहले हुई ‘किक 2’ की घोषणा
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कुछ समय पहले अपनी आगामी फिल्म ‘किक 2’ की घोषणा की थी। उन्होंने जानकारी दी थी कि यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अब इस फिल्म के लिए साजिद से बॉबी को लेने की गुजारिश की है।
भारत में हो सकेंगे कास्ट
सलमान की नई फिल्म ‘भारत’ में भी बॉबी नजर आ सकते है। इस फिल्म में सलमान लीड रोल में है और फिल्म के निर्माता इन दिनों इस जद्दोजहद में है कि इस फिल्म में किसी तरह से बॉबी को ले लिया जाए।