सलमान खान (Salman Khan) ने ‘मलंग (Malang Trailer)’ के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “उई मां…झकास ट्रेलर।” सलमान ने यहां पर अनिल कपूर के अंदाज में ही उनकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। अब उनका ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें फिल्म की तो ट्रेलर देखकर साफ है कि यह एक थ्रिलर फिल्म है।
आपको बता दें कि ‘मलंग’ को ‘एक विलेन’ के डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के चारों लीड कैरेक्टर्स को विलेन के रूप में दिखाया गया है। लेकिन असली विलेन कौन है ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा। ‘मलंग (Malang)’ 7 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur),अनिल कपूर (Anil Kapoor), कुणाल खेमू और दिशा पटानी (Disha Patani) मुख्य भूमिका में हैं।