सलमान खान मीराबाई चानू संग शेयर की तस्वीर
उनसे हुई मुलाकात काफी प्यारी थी।’ कैप्शन में सलमान ने मीराबाई चानू को अपनी शुभकामाएं भी दी हैं। इस तस्वीर पर 18 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही 17 हज़ार से कमेंट्स हैं।
किसानों की जिंदगी जी रहे
Salman Khan ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा- ‘हर एक किसान की इज्जत करें’स्कार्फ के चलते ट्रोल हुए सलमान खान
सोशल मीडिया पर सलमान खान ने जैसी ही ये तस्वीर पोस्ट की वो ट्रोल होना शुरू हो गए। जिसकी वजह उनके गले में स्कार्फ है। दरअसल, सलमान खान ने तस्वीर में जो स्कार्फ अपने गले में पहना है। उसके ठीक नीचे दो काले हिरण बने हुए हैं। जिसे देखने के बाद सभी को सलमान खान का काला हिरण केस याद आ गया है।
साथ ही ट्रोल करते हुए लोगों ने सलमान से भी पूछ लिया कि ‘उन्होंने क्यों अपने गले में स्कार्फ को पहना है? ये तो मीराबाई चानू को पहनना चाहिए था।’ सलमान खान की इस पोस्ट पर ट्रोलर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।
यह भी पढे़ं- भरी महफिल में राजकुमार ने Salman Khan की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, कहा था- ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं’
ट्रोलर्स के कमेंट्स
कमेंट्स पर नज़र डालें तो सलमान खान को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ‘भाई के शॉल पर हिरण’। एक यूजर ने लिखा है कि ‘काला हिरण वो भी मफलर पर।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए सलमान पर तंज कसा है कि ‘शॉल सिल्वर मेडलिस्ट को डालना चाहिए। सलमान भाई ने कौन सा मेडल जीता है। आई थिंक हिरण मारने का गोल्ड मेडल जीता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने ढेर सारे हंसी के और काले हिरण के इमोजी बनाकर लिखा है कि ‘ये वहां क्या कह है? सलमान की इस पोस्ट के बाद सभी को काला हिरण मामले की याद आ गई है।’