बीइंग ह्यूमन की तर्ज पर नई मुहिम
सलमान अपनी चैरिटी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ के जरिए लोगों की मदद करते हैं। अब लॉकडाउन में उन्होंने इसी संस्था की तर्ज पर एक नई मुहिम शुरू की है। इसके तहत ‘बीइंग हैंगरी’ नाम के दो मिनी ट्रकों में राशन भरवाकर मुंबई में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
‘राधे’ की यूनिट के ट्रक
लॉकडाउन से पहले एक्टर अपनी आगामी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान यूनिट के लोगों के लिए खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फूड ट्रक को राशन बांटने के ट्रकों में तब्दील किया गया है। इनके जरिए अब जरूरतमंदों की मदद हो रही है और राशन सप्लाई हो रहा है ।आर्थिक सहायता भी की थी
उल्लेखनीय है कि सलमान ने करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर और राशन उपलब्ध करा उनकी मदद की थी। इसके साथ ही ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के अंतर्गत आने वाले 45 कलाकारों की भी आर्थिक मदद की।