मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में चल रही राजनीतिक लड़ाई को देखकर ही इस फिल्म का ऐलान जल्दी किया गया। हमेशा से सिनेमाजगत को समाज का आइना कहा जाता है। दर्शक इससे काफी प्रभावित होते हैं। सलमान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ ऐसे ही एक समाज की कहानी दर्शाती है।
फिल्म की कहानी
सलमान के परिवार में उनके पिता सलीम खान मुस्लिम हैं, तो वहीं मा सलमा हिंदू हैं और उनकी दूसरी पत्नी हेलेन क्रिश्चन हैं। उनका परिवार सभी समाज को एक समान मानता है। कुछ ऐसी ही उनकी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की कहानी है। यह एक ऐसे परिवार की जिंदगी को बयां करती है जो हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्मों के त्योहारों को मनाते हैं, चाहे उनकी जिंदगी में कितने ही उतार- चढ़ावा आए, वह मिलकर उसका सामना करते हैं। यह फिल्म भाईचारे का संदेश देती है।