scriptये है सलमान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म | salman khan kabhi eid kabhi diwali story reveal | Patrika News
बॉलीवुड

ये है सलमान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

सलमान खान ( salman khan ) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की कहानी सामने आ गई है।

Jan 13, 2020 / 04:11 pm

Riya Jain

ये है सलमान की आने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

ये है सलमान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

साल 2020 की शुरुआत बॅालीवुड अभिनेता सलमान खान ( salman khan ) ने अपनी नई फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ ( kabhi eid kabhi diwali ) का ऐलान कर की। यह मूवी 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। लेकिन सभी फैंस यही सोच रहे हैं कि अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट इतनी जल्दी क्यों की गई।

ये है सलमान की आने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश में चल रही राजनीतिक लड़ाई को देखकर ही इस फिल्म का ऐलान जल्दी किया गया। हमेशा से सिनेमाजगत को समाज का आइना कहा जाता है। दर्शक इससे काफी प्रभावित होते हैं। सलमान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ ऐसे ही एक समाज की कहानी दर्शाती है।

 

ये है सलमान की आने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

फिल्म की कहानी

सलमान के परिवार में उनके पिता सलीम खान मुस्लिम हैं, तो वहीं मा सलमा हिंदू हैं और उनकी दूसरी पत्नी हेलेन क्रिश्चन हैं। उनका परिवार सभी समाज को एक समान मानता है। कुछ ऐसी ही उनकी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की कहानी है। यह एक ऐसे परिवार की जिंदगी को बयां करती है जो हिंदु और मुस्लिम दोनों धर्मों के त्योहारों को मनाते हैं, चाहे उनकी जिंदगी में कितने ही उतार- चढ़ावा आए, वह मिलकर उसका सामना करते हैं। यह फिल्म भाईचारे का संदेश देती है।

ये है सलमान की आने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म
गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा इस साल सलामन ‘राधे’, ‘किक 2’ और ‘वांटेड 2’ में नजर आ सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये है सलमान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की असल कहानी, भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो