लोगों का कहना है कि तीनों स्टार्स ने अभी तक किसी भी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी है। इसी बीच खबर है कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद की है।
इस बारे में सलमान की मूवी ‘दबंग 3′ के निर्माताओं में से एक निखिल द्विवेदी ने एक ट्वीट के जवाब में बताया,’सलमान खान का बीईंग ह्यूमन एनजीओ पूरे साल काम करता है। पहले मुझे भी इसकी जानकारी नहीं थी। कुछ वर्षों से मुझे इसे नजदीक से देखने का मौका मिला और जिस तरह का काम यह एनजीओ कर रहा है, इससे सुखद आश्चर्य हुआ। यह वाकई चैरिटी है। शाहरुख और अमिताभ बच्चन भी पर्याप्त मात्रा में चैरिटी करते हैं।’
हालांकि जब उनसे एक यूजर ने कोरोना से जंग के लिए सलमान के सहयोग की रकम के बारे में तो उन्होंने बताया,’अगर आप लोग उनके कामों में से चैरिटी जानना चाहते हैं, तो ये उन पर निर्भर करता है। मैं वाकई नहीं बता सकता कि वे कितना करना चाहते हैं। शायद वे दान करेंगे या ना भी करें। हो सकता है दान कर दिया हो या कभी ना करें, हमें ये कभी पता नहीं चलेगा। लोग कई तरीकों से दान करते हैं। कुछ दान ऐसे हैं जिन पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता है।’
गौरतलब है कि जब से अक्षय कुमार ने आर्थिक मदद की पहल की है तभी से तीनों खान स्पोर्ट को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच उनके समर्थक फैंस लोगों को बता रहे हैं कि तीनों खान अपने-अपने स्तर पर हर बार मदद के लिए आगे आते हैं, लेकिन तीनों ही स्टार मदद को सार्वजनिक करना पसंद नहीं करते हैं। इन स्टार्स का मानना है कि मदद को सार्वजनिक करने से उसका महत्व नहीं रह जाता है।