scriptSalman Khan Health Update: 58 के सलमान खान की हेल्थ को लेकर परेशान हुए फैंस, बोले- बचपन का हीरो बूढ़ा हो गया | salman khan health update getting old after he struggles to get up from sofa amid rib injury | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan Health Update: 58 के सलमान खान की हेल्थ को लेकर परेशान हुए फैंस, बोले- बचपन का हीरो बूढ़ा हो गया

सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस एक्टर की हेल्थ को लेकर परेशान हो गए हैं।

मुंबईAug 29, 2024 / 01:34 pm

Gausiya Bano

salman khan health issue

सलमान खान की हेल्थ को लेकर फैंस कर रहे दुआएं

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं। लोग उन्हें और उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं, लेकिन भाईजान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस एक्टर की हेल्थ को लेकर परेशान हैं।

सलमान खान को उठते वक्त लेना पड़ा सहारा

सलमान खान का यह वीडियो मुंबई में हुए एक बच्चों के प्रोग्राम का है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान को अपनी सीट से उठने में परेशानी हो रही है। वह उठते वक्त सोफे का सहारा ले रहे हैं। सलमान खान का ऐसा वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी हैरान-परेशान हैं। बता दें कि सलमान खान की उम्र 58 है और अभी हाल ही में एक्टर को पसलियों में चोट भी लगी थी। ऐसे में सलमान खान के इस लेटेस्ट वीडियो से फैंस उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सुपरकार के इंजन से बनी लग्जरी Bugatti घड़ी दिखाते नजर आए Salman Khan, कीमत इतनी की आम आदमी खरीद ले कई घर

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

सलमान खान का वायरल वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब सलमान बूढ़े हो गए हैं। इसी के साथ वह एक्टर की हेल्थ सही- सलामत रखने के लिए दुआएं कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अपने फेवरेट हीरो को बूढ़ा होते देखना दिल तोड़ने वाला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन का सुपरहीरो अब बूढ़ा हो रहा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हम सब आपकी हेल्थ के लिए प्रार्थना करते हैं। आप इस उम्र में भी काम कर रहे हैं। आपको बधाई।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan Health Update: 58 के सलमान खान की हेल्थ को लेकर परेशान हुए फैंस, बोले- बचपन का हीरो बूढ़ा हो गया

ट्रेंडिंग वीडियो