किच्चा सुदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान खान और किच्चा सुदीप BMW के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुदीप ने लिखा- आपके साथ हमेशा अच्छा होता है अगर आप अच्छा काम करते हैं। सलमान ने मुझे इस लाइन पर भरोसा करके जीना सिखाया। वह मेरे घर इस प्यारे तोहफे के साथ आए। बीएमडब्ल्यू एम5, एक प्यारा तोहफा। मुझे और मेरे परिवार को प्यार देने के लिए शुक्रिया। आपके साथ काम करना और आपका मेरे घर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
किच्चा सुदीप की इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। साथ ही लोग सलमान खान की दोस्ती की भी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि किच्चा सुदीप ने ‘दबंग3’ दबंग का रोल निभाया था और अपनी एक्टिंग से उन्होंने सबका दिल भी जीता।