scriptSalman Khan Firing Case: आरोपियों ने 3 बार बदले थे कपड़े, 18 गोलियां बनीं क्राइम ब्रांच के गले की फांस | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan Firing Case: आरोपियों ने 3 बार बदले थे कपड़े, 18 गोलियां बनीं क्राइम ब्रांच के गले की फांस

Salman Khan Firing Case: सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। सागर और विकी को कोर्ट में पेश किया जहां पुलिस को दोनों आरोपियों की कस्टडी 29 अप्रैल तक मिल गई है।

मुंबईApr 25, 2024 / 06:37 pm

Prateek Pandey

Salman Khan

Salman Khan

क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया कि दोनों शूटर्स के पास गोलीबारी के समय 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 40 बुलेट थीं। वकील ने इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि इन्हें आर्थिक मदद कहां से मिल रही थी।  

3 बार बदले कपड़े 

क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने 3 बार कपड़े बदले थे। उन्होंने अपना हुलिया भी बदलने की कोशिश की जिससे वो पहचान में ना आ सकें। पुलिस ने कोर्ट को आगे बताया कि दोनों आरोपियों के पास कुल मिलकर 40 गोलियां थी जिसमें से 5 फायरिंग में इस्तेमाल कर ली गई थीं। 17 गोलियां बरामद की गई हैं बाकि बची 18 गोलियों की तलाश अभी तक पूरी नहीं हुई है। सरकारी वकील ने कहा कि इनको आर्थिक मदद कौन कर रहा था इसकी जांच भी करनी है।
यह भी पढ़ें

अपने एग्स फ्रीज कराना चाहती हैं Mrunal Thakur, जानिए क्यों?

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ LOC का आवेदन

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के कुछ घंटों के बाद अनमोल बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी फेसबुक पर उसी के नाम की बनी प्रोफाइल के माध्यम से ली थी। अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ LOC जारी करने का आवेदन किया है। 

Home / Entertainment / Bollywood / Salman Khan Firing Case: आरोपियों ने 3 बार बदले थे कपड़े, 18 गोलियां बनीं क्राइम ब्रांच के गले की फांस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो