टीजर में देखा सकता है कि सलमान खान बुलेट की सवारी करते हुए एक बिहड़ इलाके में नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो चलते हुए नजर आते हैं। उनके हाथ में उनका लकी ब्रेसलेट भी नजर आता है। साथ ही सलमान के लंबे बाल, उनकी आंखो पर चश्मा और चेहरे पर एक मुस्कान नजर आ रही है। उनका ये अवतार उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
#BoycottBrahmastra ट्रेंड के बीच फिल्म के बिके 27,000 टिकट, रिलीज से पहले हुई धमाकेदार शुरुआत?
इसके बाद आखिर में फिल्म का नाम दिखाया जाता है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस में कौन-कौन स्टार नजर आने वाले हैं। उनका नाम भी सामने आ चुका है। सलमान खान ने इस टीजर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#KisiKaBhaiKisiKiJaan’।
साथ ही उन्होंने फिल्म में नजर आने वाले स्टार्स को टैग किया है, जिनमें पूजा हेगडे, व्यंकटेश दग्गुबती, जगपती बाबू और राघव जुयाल जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। बता दें कि सलमान की ये मोस्ट अवेटे फिल्म अगले साल रिलीज होगी। साथ वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ‘टाइगर 3’ में भी नजर आने वाले हैं।