कपिल शर्मा शो पर अरिजीत के गाने को प्रमोट होने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान अब उनके साथ अनबन को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
ऐसे आई रिश्तों में तल्खी
बात 2014 की है। एक अवॉर्ड शो में अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ सिंगर का अवॉर्ड मिला। मंच संचालन सलमान और रितेश देशमुख कर रहे थे। मजाक-मजाक में दोनों के बीच अपमानजनक भाषा का प्रयोग हो गया। इसके बाद ये मजाक असल में तल्खी का कारण बन गया। सलमान ने अपनी मूवी ‘सुल्तान’ से अरिजीत का गाना हटवा दिया। हालांकि अरिजीत ने इस मामले को लेकर सलमान से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी।