लेकिन प्रियंका ने सलमान के इस ट्वीट का बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने इस टिप्पणी पर कहा, ”यूपी बरेली की हूं जनाब…हमेशा से देसी गर्ल हूं। ‘भारत’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और आप सबसे सेट पर मिलती हूं।”
14 साल बाद सलमान के साथ प्रियंका
सलमान और प्रियंका ने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। अब वह लगभग 10-14 साल के बाद सलमान के साथ ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं। वैसे सलमान और प्रियंका के बीच 14 साल पहले जो लड़ाई हुई थी उसे याद कर लगा नहीं था की ये स्टार्स एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे।
फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के दौरान कुछ निजी मामलों की वजह से सलमान और प्रियंका के बीच जमकर कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद से दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। कहा जा रहा था कि अब यह स्टार्स कभी एकसाथ काम नहीं करेंगे। उस दौरान जब भी प्रियंका से सलमान के बारे में पूछा जाता तो वह जवाब देने से इनकार कर देतीं। इतना ही नहीं कई बार सलमान ने प्रियंका को लेकर उनका मजाक भी बनाया जिसकी वजह से प्रियंका काफी नाराज थी।
लेकिन कुछ दिनों पहले ही प्रियंका सलमान खान के अपार्टमेंट गईं थी , लगता है उसी दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की और सबकुछ ठीक किया। इसके बाद सलमान उन्हें कार तक छोड़ने भी आए। इतना ही नहीं सलमान की बहन अर्पिता खान भी प्रियंका की काफी अच्छी दोस्त हैं यही वजह है कि भाईजान ने बीती बातें भुलाकर प्रियंका के साथ अपने रिश्ते को सुधारा और इस फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए हामी भरी।
ईद के मौके पर रिलीज होगी ‘भारत’
गौरतलब है कि सलमान संग निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दबंग खान फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में अली के साथ काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सलमान के अबतक के बजट की महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसे 200 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा है।’भारत’ 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ से प्रेरित है।