असली दाढ़ी और सिर पर होगी पगड़ी
फिल्म में आयुष एक गैंग्सटर के रोल में दिखाई देंगे जिसको पकड़ने के लिए सलमान पूरी ताकत लगाते नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए सलमान बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पर पगड़ी पहनें दिखेंगे। इसमें वह एक ईमानदार और सिर्फ अपने मिशन पर ध्यान देने वाले पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगे। अगले वीक अपनी टीम के साथ सलमान कई लुक टेस्ट देने वाले हैं। आयुष भी अपने किरदार के लिए जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वर्ष 2018 में आई सुपरहिट मराठी फिल्म ‘मुलशी पॅटर्न’ का डायरेक्शन प्रवीन तरडे ने किया था। हालांकि हिन्दी रिमेक का निर्देशन अभिराज मीनावाला करने वाले हैं। सलमान इसमें सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे और आयुष लीड रोल अदा करेंगे। मार्च तक राधे की शूटिंग खत्म होते ही, अप्रेल में वह यूएसए और कनाडा के ट्यूर पर जाएंगे। वहां से लौटने के बाद मई में वह अभिराज की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, आयुष मार्च से मूवी के कुछ सीन्स की शूटिंग करने वाले है। सलमान की जरूरत 15-20 दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए होगी।
अभिराज इस फिल्म के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्ट का काम खत्म करने में लगे हैं और दूसरी टीम बाकी तैयारियों में जुटी है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितबंर तक खत्म करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत या 2021 के शुरुआत में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग के बाद वह अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’की शूटिंग शुरू करेंगे।
सलमान अपनी अपकमिंग मूवी ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टीजर होली के दिन रिलीज करने वाले हैं। दबंग खान ने इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा से भी बात की है। उनका मानना है कि होली के दिन राधे का टीजर रिलीज करने से फैंस के बीच जबरदस्त बज बनेगा। बता दें, ‘राधे’ एक कॉप थ्रिलर है। फिलहाल फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग दिशा पाटनी के साथ चल रही है। यह इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।