दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित डायरेक्टर दाने दाने को हुआ मोहताज, कभी गोविंदा को दिलाया था काम
हेलन ने पहली शादी 27 साल बड़े निर्देशक एनपी अरोड़ा से की, लेकिन यह शादी भी कुछ साल तक ही चला और उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद उनकी जिंदगी में सलीम खान (Salim Khan) ने एंट्री की। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। लेकिन सलाम खान पहले से शादी शुदा होने के कारण परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नही थे।
क्योकि जब परिवार के बीच इन दोनों के रिश्ते की बात सामने आई थी तो पहली पत्नि सलमा इसके लिए तैयार नहीं थीं। उनके चारों बच्चे यानी सलमान, अरबाज, सुहैल और अलवीरा भी मां के ही साथ खड़े थे।लेकिन समय के साथ रिश्तों में बदलाव आया और हेलन इस परिवार का हिस्सा बन गई। आज सलमान खान अपनी दोनों मांओं को खूब प्यार करते हैं।