scriptSalaar Box Office Collection: प्रभास की ‘सालार’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचा दी धूम, संडे को कमाई 344 करोड़ पार | salaar-box-office-collection-sunday-day-10-prabhas-movie-earn-remarkab | Patrika News
बॉलीवुड

Salaar Box Office Collection: प्रभास की ‘सालार’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचा दी धूम, संडे को कमाई 344 करोड़ पार

Salaar Box Office Collection Day 10: प्रभास की स्टारर फिल्म ‘सलार: पार्ट वन- सीजफायर’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

Jan 01, 2024 / 02:30 pm

Krishna Pandey

salaar.jpg

प्रशांत नील की फिल्म सालार वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Salaar Box Office Collection Day 10: सालार फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। प्रभास-स्टारर फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ओपनिंग डे पर 90 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। प्रभास की इस फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को मात दे दी है।
सालार: सीज़ फायर – भाग 1 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 9 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 330.17 करोड़ की कमाई की।

यह भी पढ़ें

Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 31वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, रणबीर ने साल के लास्ट दिन मचाया तूफान

जानें ‘सालार’ ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 10)
सालार ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ का कोराबर किया। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के 10वें दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई ₹ 344.67 करोड़ रुपये हो गई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salaar Box Office Collection: प्रभास की ‘सालार’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचा दी धूम, संडे को कमाई 344 करोड़ पार

ट्रेंडिंग वीडियो