scriptये हैं वो बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने प्यार को दिया दूसरा मौका, अब बिता रहे ऐसी लाइफ | Saif Ali Khan to Farhan Akhtar Gave Second to Love | Patrika News
बॉलीवुड

ये हैं वो बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने प्यार को दिया दूसरा मौका, अब बिता रहे ऐसी लाइफ

बॉलीवुड के कई कपल्स ऐसे है जिन्होंने प्यार को दूसरा मौका दिया है. वो इससे पहले भी प्यार और शादी कर चुके हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से उनको तलाक जैसी समस्या को झेलना पड़ा. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बडे स्टार्स का नाम शामिल हैं, जो आज दूसरी शादी कर काफी खुश हैं और अच्छी लाइफ लाइफ बिता रहे हैं.

Mar 27, 2022 / 05:42 pm

saif_ali_khan_to_farhan_akhtar_gave_second_to_love.jpg

ये हैं वो बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने प्यार को दिया दूसरा मौका, अब बिता रहे ऐसी लाइफ

अक्सर ही सुर्खियों में बॉलीवुड सितारों से जुड़ी अच्छी बुरी खबरें मार्केट में छाई रहती हैं. फिर चाहे वो उनके बीच के रिश्तों से जुड़ी हो, शादी से जुड़ी हो या फिर तालक से. हर कोई ये इंडस्ट्री के चमकने वाले सितारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी रखता है. बी टाउन में ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन अपने रिश्तों को ज्यादा चला नहीं पाए.
आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ बड़े सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी काफी समय अकेले रहने के बाद तलाक का दर्द झेलने के बाद प्यार और शादी को एक और चांस दिया और आज काफी अच्छी जिंदगी बात रहे हैं. इस लिस्ट में सैफ अली खान और करीना कपूर खान (Saif Ali Khan Kareena Kapoor Khan) से लेकर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar-hibani Dandekar) जैसे बड़े स्टार्स का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद भी पहली और दूसरी पत्नी से Aamir Khan का जुड़ाव नहीं हुआ खत्म, रहते हैं साथ

farhan_akhtar-shibani_dandekar.jpg
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar-Shibani Dandekar)

फरहान अख्तर ने हाल में शिबानी दांडेकर के साथ दूसरी शादी की है. इससे पहले उन्होंने अधुना भबानी से शादी की थी, जिनले उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उनको शिबानी मिली उनसे दोस्ती और दोनों ने शादी कर ली.
saif_ali_khan_kareena_kapoor_khan.jpg
सैफ अली खान और करीना कपूर खान (Saif Ali Khan Kareena Kapoor Khan)

सैफ अली खान ने सबसे पहले अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. इसके बाद साल 2004 में दोनों के बीच तलाक हो गया. उसके कुछ समय बाद करीना कपूर उनकी जिंदगी में आई और दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों के भी दो बच्चे तैमूर अली खान और जांहगीर अली खान हैं.
sanjay_dutt-manyata_dutt.jpg
संजय दत्त और मान्यता दत्त (Sanjay Dutt-Manyata Dutt)

मान्यता दत्त से पहले संजय दत्त का दो बार तलाक हो चुका है, लेकिन उन्होंने प्यार के मामले में कभी हार नहीं मानी और फिर उनकी लाइफ में मान्यता आई, जिनके साथ उन्होंने साल 2008 में शादी कर ली. आज दोनों खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं.
javed_akhtar-shabana_azmi.jpg
जावेद अख्तर और शबाना आजमी (Javed Akhtar-Shabana Azmi)

जावेद अख्तर की जिंदगी में शबाना आजमी के आने से पहले हनी ईरानी थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. जोया अख्तर और फरहान अख्तर, लेकिन दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उनके जीवन में शबाना आजमी आईं और दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शोदी 37 साल हो चुके हैं.
anupam_kher-kiran_kher.jpg
अनुपम खेर और किरण खेर (Anupam Kher-Kiran Kher)

अनुपम खेर और किरण खेर एक साथ थिएटर में काम किया करते थे. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी एक दूसरे को प्यार करते थे. इसके बाद दोनों ने अपने पाटनर्स को तलाक देने के बाद एक दूसरे से शादी कर ली.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये हैं वो बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने प्यार को दिया दूसरा मौका, अब बिता रहे ऐसी लाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो