सैफ ने बताया था, ‘मुझे लगा था कि मैं चुन्नीला के रोल के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं था। मुझे ये भी लगा था कि महान निर्देशक बिमल रॉय की फिल्म ‘देवदास’ में मोतीलाल भी चुन्नीलाल के रोल के लिए सही नहीं थे। मुझे बस एक फिल्म न मिलने का अफसोस है और वो है करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’। मुझे लगता है कि मैं बेहद स्टुपिड था कि मैंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था।’