बड़े बजट के साथ बनने वाली फिल्म आदिपुरुष के किरदारों की घोषणा हो गई है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को इस फिल्म के राम भी मिल चुके है उन्हें सिर्फ इंतजार था ऐसे रावण को जो अपने किरदार के प्रति मजबूत हो, और यह सभी चीजें सैफ अली खान के अलावा किसी में नही मिल सकती थीं। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं वहीं, सैफ अली खान लंकेश के रोल में दिखेंगे। करीना कपूर खान ने आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर किया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
फिल्म की घोषणा होते ही करीना ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मिलिए इतिहास के सबसे हैंडसम विलेन से…माय मैन सैफ अली खान। काफी बड़े बजट के साथ आ रही यह इतिहास में एक नया कीर्तिमान लिखने को तैयार है।
ओम राउत ने इस फिल्म की घोषणा जैसे ही गुरुवार के दिन की प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट इसकी जानकारी शेयर करते लिखा था, “7,000 साल पहले दुनिया का सबसे बुद्धिमान दानव रहता था”।
बता दे कि ओम राउतके साथ सैफ अली खान की यह पहली फिल्म नही है इससे पहले भी यह जोड़ी फिल्म तान्हाजी: अनसंग वॉरियर में एक साथ मिलकर काम कर चुकी हैं। फिल्म में सैफ ने नेगेटिव किरदार निभाया था, इसके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे वहीं, काजोल ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था।