scriptआदिपुरुष में सबसे लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, स्पेशल इफेक्ट से बढ़ाएंगे रावण की लंबाई | Saif ali khan look in adipurush look revealed actor height to be enhan | Patrika News
बॉलीवुड

आदिपुरुष में सबसे लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, स्पेशल इफेक्ट से बढ़ाएंगे रावण की लंबाई

आदिपुरुष में सबसे लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, स्पेशल इफेक्ट से बढ़ाएंगे रावण की लंबाई

Jan 06, 2021 / 06:38 pm

Subodh Tripathi

प्रभास और सैफ अली की ​'आदिपुरुष' बनेगी 400 करोड़ में

प्रभास और सैफ अली की ​’आदिपुरुष’ बनेगी 400 करोड़ में

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष में 8 से 9 फीट लंबे नजर आएंगे। क्योंकि वह इस फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे। ऐसे में अभिनेता बड़ी-बड़ी मूछें और लंबे बालों के साथ मस्कुलर अंदाज में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में अभिनेता सेफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। इस कारण उन्हें रावण के किरदार में फिट बिठाने के लिए हर मशक्कत की जा रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान की लंबाई स्पेशल इफेक्ट्स के माध्यम से 8 से 9 फीट तक बढ़ाई जाएगी। क्योंकि रावण की छवि को दर्शकों के सामने लार्ज रूप में दिखाया जाएगा।
सैफ अली खान ने इससे पहले फिल्म तानाजी में नेगेटिव किरदार निभाया था। जिससे दर्शकों में फ़िल्म को लेकर काफी उत्साह है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में सुपरस्टार प्रभास भी नजर आएंगे और सीता का किरदार कृति सेनन निभाएंगी । जानकारी केेे अनुसार निर्माता ने इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने की योजना बनाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आदिपुरुष में सबसे लंबे दिखेंगे सैफ अली खान, स्पेशल इफेक्ट से बढ़ाएंगे रावण की लंबाई

ट्रेंडिंग वीडियो