‘भूत पुलिस’ के पोस्टर को लेकर विवादों में घिरे सैफ अली खान
शुरूआत सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ के पोस्टर से करते हैं। इस पोस्टर में सैफ अली खान बड़े ही खूंखार अंदाज में नज़र आ रहे हैं। सैफ के हाथ में एक हथियार है और पीछे कुछ साधुओं की तस्वीरें बनी हुई हैं। बैकग्राउंड देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये हिंदुत्व का अपमान है।
60 साल से कम उम्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने पर ट्रोल हुए Saif Ali Khan, कमेंट कर ‘बूढ़ा’ कह रहे हैं यूजर्स
सीता अपहरण को लेकर दिया था विवादित बयान
हाल ही में सैफ अली खान एक मशहूर पत्रिका को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बात की थी। सैफ ने फिल्म आदिपुरुष में रावण के मानवीय पक्ष को दिखाने की बात कही थी। जिसमें रावण सीता का अपहरण करने के फैसले को सही साबित करता हुआ दिखाई देगा। सैफ की इस बयान ने उन्हें विवादों में डाल दिया था। हर जगह सैफ की खूब निंदा की गई थी।
21 साल में अपने बेटे जैसे नज़र आते थे एक्टर सैफ अली खान
वैक्सीन लगवाने पर सैफ की उम्र पर उठे सवाल
भारत में जब कोरोना वायरस का टीका लगना शुरू हुआ तो कई सेलेब्स ने वैक्सीन लगवानी शुरू कर दी। इसमें सैफ अली खान भी थे। जब सैफ वैक्सीन लगवाकर सेंटर से बाहर आए तो उनकी तस्वीर वायरल हो गई। जिसके बाद उनकी उम्र पर सवाल उठने लगे।
भारत को लेकर कही बात पर हुए ट्रोल
सैफ अली खान अपनी फिल्म तानाजी को लेकर भी ट्रोल हो चुके हैं। जब तानाजी की ध्रुवीकरण के बैकग्राउंड के बारें में सवाल किया गया था। तब उन्होंने जवाब में कहा था कि ‘अंग्रेजों से पहले भारत की कोई अवधारणा नहीं थी।’
बेटे का नाम तैमूर रखने पर हुए ट्रोल
21 फरवरी 2021 को सैफ अली खान दूसरे बेटे के पिता बने हैं। बेटे के जन्म के बाद ही सैफ और करीना बच्चे के नाम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब सैफ ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था। तब सैफ खूब ट्रोल हुए थे। आपको बता दें तैमूर पर्सिया और मध्य एशिया के तिमुरिड साम्राज्य का संस्थापक और शासक था। सन् 1398 में उसने भारत पर हमला किया था।