बॉलीवुड

Saif Ali Khan Attack: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी हुई, कमिश्नर बोले- नहीं हुई

Saif Ali Khan Attack: जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, वहीं मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने इस पर अलग बयान दिया। उन्होंने कहा…

मुंबईJan 17, 2025 / 10:40 pm

Saurabh Mall

Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि कलाकारों पर इस तरह का हमला बिल्कुल गलत है और यह समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है।
एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि यह मामला बहुत ही दुखद और दर्दनाक है। कलाकारों पर इस तरह के हमले कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकते। यह घटना पूरी तरह से गलत है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, चोरी के उद्देश्य से आरोपी ने यह कदम उठाया था।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर Hexa Blade से हमला करने वाला शख्स अब तक नहीं हुआ गिरफ्तार

भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने दी जाएगी: एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी और भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने दी जाएगी।

पुलिस और उपमुख्यमंत्री के अलग-अलग बयान आया सामने

Satyanarayan Chaudhary Joint Commissioner
जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, वहीं मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने इस पर अलग बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस समय तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी का सुराग जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: दर्द से छटपटा रहे थे सैफ अली खान, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने किया खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Saif Ali Khan Attack: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी हुई, कमिश्नर बोले- नहीं हुई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.