हिंदी सिनेमा के शोमैन रहे राज कपूर (Raj Kapoor) भी ऐसे हालात से गुजर चुके हैं। कुछ ऐसे ही दिनों के बारे में रुपाली ने भी बताया। रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक खुलासा किया और बताया कि ऐक्टर धर्मेन्द्र की वजह से उनके पिता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) को अपना घर तक बेचना पड़ा था।
धमेंद्र की गलती की वजह से रूपाली के निर्देशक पति को बेचना पड़ा था घर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने खुलासा किया है कि उनके फिल्म निर्माता पिता अनिल गांगुली को एक फिल्म जो वह अभिनेता धर्मेंद्र के साथ कर रहे थे लेकिन उनकी शूटिंट पूरी करने में देरी की वजह से उन्हें अपना घर बेचना पड़ा। एक साक्षात्कार में रूपाली गांगुली ने कहा कि फिल्म को पूरा होने में चार साल लगे और इसका कारण मेरे परिवार के लिए भारी नुकसान हुआ। रूपाली ने कहा कि इसने उनके पिता को बुरी तरह प्रभावित किया क्योंकि उनकी यूएसपी तेजी से फिल्में बना रही थी।
मेरे पिता फुटपाथ पर रहे रूपाली ने कहा हमने एक बहुत ही जमीनी मध्यम वर्ग परिवार की परवरिश पाई है क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया था। वह कलकत्ता से भागकर मुंबई आए थे, और फुटपाथ पर रहे। उन्होंने जगजीत सिंह और उनके साथ रहने वाले सभी लोगों के साथ अपना कमरा साझा किया। सभी एक साथ संघर्ष कर रहे हैं। मेरे पिता बहुत मुश्किलों में समय गुजारा था और इस मुकाम पर पहुंचे थे।
धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में किया था काम
रुपाली गांगुली ने कहा कि उनके पिता को उन दिनों तेजी से और जल्दी फिल्म खत्म करने के लिए जाना जाता था इसलिए इस बात का उनकी इमेज पर भी प्रभाव पड़ा था। अनिल गांगुली ने साल 1991 में आई फिल्म ‘दुश्मन देवता’ में काम किया था। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, आदित्य पंचोली, गुलशन ग्रोवर, श्रीराम लागू और सोनम में भी अहम किरदार निभाए थे।
पिता की कई फिल्मों में दिखी हैं रुपालीअपने पिता के निर्देशन में बनी कई फिल्मों ‘साहेब’ (1985), ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ (1987), ‘अंगारा’ (1997)जैसी कई फिल्मों में रुपाली भी नजर आई थीं। रुपाली कई टीवी शोज़ में जैसे ‘संजीवनी’, ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’, ‘काव्यांजलि’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बा, बहू और बेबी’, ‘आपकी अंतरा’, ‘अदालत’ के अलावा ‘अनुपमा’ में नजर आई हैं। रुपाली के लेटेस्ट शो ‘अनुपमा’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।
7 साल की रुपाली ने ‘साहेब’ में किया था काम दें कि ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने महज सात साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। अपने पिता अनिल गांगुली की फिल्म ‘साहेब’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी, गुलजार जैसे दिग्गज कलाकार थे। रुपाली बताया कि ‘स्कूल की छुट्टियों में हम शूटिंग सेट पर आया करते थे। हमें एक्सट्रा की तरह खड़ा करके शॉट लिया जाता था’।