scriptसलमान, ‘संजू’, रणवीर… सबका रिकॉर्ड तोड़ डाला RRR ने… लेकिन The Kashmir Files अभी भी टॉप पर | rrr is the 5th most earning movie | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान, ‘संजू’, रणवीर… सबका रिकॉर्ड तोड़ डाला RRR ने… लेकिन The Kashmir Files अभी भी टॉप पर

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Apr 04, 2022 / 07:08 am

Sneha Patsariya

rrr-and-the-kashmir-files.jpg
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म आरआरआर हर दिन नए रिकोर्ड बना रही है। बाहुबली के बाद राजामोली जी कि यह फिल्म 800 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। पिछले शुक्रवार को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। शनिवार को बॉक्स ऑफिस इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1 अप्रैल को कुल 13.3 करोड़ की कमाई की थी। तेलुगु के दो बड़े सुपरस्टार्स राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म ने दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करते बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरआरआर के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शुक्रवार को 13.25 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह दूसरे वीकेंड की कमाई के बाद ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली की फिल्म (RRR) का हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 146 करोड़ रुपए का हो गया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार की तुलना में दूसरे शुक्रवार (1 अप्रैल 2022) को आरआरआर (हिंदी) ने 10 फीसदी ज्यादा कलेक्शन करते हुए कमाई के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, रणबीर कपूर की ‘संजू’ और रणवीर सिंह की ‘बाजीराव मस्तानी’ को भी पीछे छोड़ दिया है। बजरंगी भाईजान ने अपने दूसरे शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपए, संजू 12.09 करोड़ रुपए और बाजीराव मस्तानी 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
रिकॉर्ड की बात करें तो रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली RRR 5वीं फिल्म बन गई है। वहीं, इस लिस्ट में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ टॉप पर है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 19.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म में दर्शन कुमार, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं।
इसके अलावा 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली आरआरआर (RRR) ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पहले हफ्ते के बाद फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनिया भर में 710 करोड़ रुपए है। इसमें फिल्म ने केवल भारत में 560 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान, ‘संजू’, रणवीर… सबका रिकॉर्ड तोड़ डाला RRR ने… लेकिन The Kashmir Files अभी भी टॉप पर

ट्रेंडिंग वीडियो