दरअसल, कुछ वक्त पहले पीएम मोदी (PM Modi Meet Bollywood Celebs) की बॉलीवुड सितारों के साथ मीटिंग हुई थी। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत शामिल नहीं थे। रूपा गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, ‘करण जौहर की चार्टर्ड फ्लाइट में कलाकार मुंबई से दिल्ली आए थे। क्या उस डेलिगेशन में सुशांत थे? दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच माननीय प्रधानमंत्री बॉलीवुड कलाकारों से कितनी बार मिले? क्या उनमें सुशांत मौजूद थे?’
रूपा गांगुली ने एक और ट्वीट (Roopa Ganguly Tweet) कर लिखा, ‘पीएम मोदी और कुछ बॉलीवुड कलाकारों के बीच इस मीटिंग को ऑर्गनाइज और कोर्डिनेट किसने किया था? पीएम से मीटिंग के कुछ नियम होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसे होनहार दिमाग वाले को नहीं छोड़ा जाता। यह लिस्ट किसने बनाई थी?’
इसके अलावा रूपा गांगुली ने एक तस्वीर शेयर की, जोकि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की थी। इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और करण जौहर (Karan Johar) के बीच में बैठे हुए हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कहा कि पीएम मोदी हमेशा ऐसे ब्रिलियंट, भविष्य के बारे में सोचने वाले लोगों से मिलने के इच्छुक रहते हैं। पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए गए मेहमानों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की गई थी इसलिए इसमें सुशांत भी शामिल थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कहा जा रहा है कि वह बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हुए थे।