बॉलीवुड

Rishi Kapoor ने पार्टी में की थी Salman के खास इंसान की बेइज्जती, गुस्सा देख Neetu Kapoor ने मांगी थी माफी

सोनम कपूर के रिसेप्शन पार्टी ( Sonam Kapoor Reception Party) में ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) ने लिया था खान खानदान से पंगा
सोहेल खान ( Sohail Khan ) की पत्नी सीमा खान (Seema Khan ) की सबके सामने लगाई थी क्लास
नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) ने मांगी थी माफी

May 09, 2020 / 12:27 pm

Shweta Dhobhal

Rishi Kapoor And Salman Khan fight

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान ( Salman Khan ) अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। यहीं नहीं अक्सर उन्हें लोगों को करारा जवाब देते हुए उनका मुंह बंद करवाते हुए भी देखा गया है। वैसे तो कंट्रोवर्सी का सलमान ( Salman Khan Controversy ) संग बेहद ही खास नाता है। वह जहां भी जाते हैं या तो अपने गुस्से या फिर अपने कड़क जवाबों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। एक ऐसा ही किस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें सलमान और ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Salman Khan ) फिर आमने-सामने आ गए। चलिए जानते हैं इस पूरे किस्से को।

 

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन ( Sonam Kapoor Reception ) में सिनेमा जगत के कई स्टार्स आमंत्रित थे। वहीं इस शादी में दिवंगत ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) संग भी फंक्शन में पहुंचे थे। अब हुआ यूं कि गेट पर एंट्री करते हुए ऋषि और नीतू एक साथ आए वहीं सलमान खान के भाई सोहेल खान ( Sohail Khan ) की पत्नी सीमा ( Sohail Wife Seema ) भी ठीक उन्हीं के साथ आई। सीमा ने ऋषि कपूर को नहीं देखा और वह आगे चली गई। लेकिन ऋषि कपूर को लगा कि सीमा का उन्हें जानबूझ कर अनदेखा करके आगे चली गई हैं। जिसके बाद उन्होंने पार्टी में सीमा को बुलाया और सब के सामने उनकी क्लास लगा दी। पार्टी में खड़ी सीमा ऋषि कपूर के सवालों का जवाबों का नहीं दे पाईं।

लेकिन जब वह घर आई तो उन्होंने यह किस्सा घरवालों को बता दिया। जिसे सुन सलमान खान बहुत भड़क गए। सलमान खान ने कपूर खानदान को कहते हुए कहा कि वह ये बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे कि कोई उनके परिवार पर इस तरह उंगली उठाए। मामले को बढ़ता देख नीतू कपूर ने बढ़पन दिखाते हुए सामने आई और उन्होंने खान परिवार से माफी मांगी। वैसे बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब सलमान को इस तरह बदसलूकी करते हुए देखा गया हो। बल्कि कपूर खानदान संग तो उनकी पुरानी दुश्मनी है। रणबीर कपूर ( Salman Slap To Ranbir Kapoor ) को थप्पड़ जड़ने के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। लेकिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के देहांत ( Rishi Kapoor Death ) पर सलमान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था। ‘अलविदा चिंटू सर….कहा सुना माफ। परिवार को इस दुख को सहने के लिए शक्ति मिले।‘

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rishi Kapoor ने पार्टी में की थी Salman के खास इंसान की बेइज्जती, गुस्सा देख Neetu Kapoor ने मांगी थी माफी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.