जी हां, ऋषि कपूर के निधन से पाकिस्तान भी शोक में है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने ऋषि कपूर को सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि देते हुए एक पोस्ट किया है। मावरा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- ‘लोग कभी नहीं भूल पाएंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया। मैं जितनी बार भी आपसे मिली, मैंने आपकी दयालुता को, मजाकिया अंदाज उर्दू भाषा की ओर आपके आदर को और खाने के समय दोनों मुल्कों के बारे में किए विचार-विमर्श को याद रखा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ऋषि कपूर। आप हमेशा एक लेजेंड रहेंगे। मैं आपको हमेशा प्यार के साथ याद रखूंगी।’ बता दें कि मावरा ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क भी गई थीं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी।
मावरा के अलावा पाकिस्तानी यूट्यूबर आर्टिस्ट शाहवीर जाफरी ने इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर की है और साथ में लिखा है- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है, मैं उलझन में हूं। एक ही साल में इतना बुरा कैसे हो सकता है। अभी तो इस साल की बस शुरुआत ही हुई है। भगवान आप दोनों की आत्मा को शांति दें।’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर वसीम बारी ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया था। बारी ने कहा था कि वह उनके निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने ऋषि कपूर से इलाज के दौरान मिलने की कोशिश भी की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था।