रणबीर कपूर की मिलती जुलती शक्ल होने के कारण जुनैद (Junaid Shah instagram) की सोशल मीडिया पर पकड़ काफी तगड़ी थी इंस्टाग्राम पर उनके फैन फॉलोअर्स भी ज्यादा थे। वह (Junaid Shah share pics) इंस्टाग्राम पर अपनी ढेरों तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से हमेशा जुड़े रहते थे। तस्वीरों में जुनैद(Model Junaid Shah passes away) अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन उनके साथ एक अजब सा संयोग था कि उनकी शक्ल काफी हद तक रणबीर से मिलती थी।
जुनैद (junaid shah model) मुंबई में रहते हुए मॉडलिंग कर रहे थे उन्होंने अनुपम खेर के मॉडलिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था। अबी हा ही में वो मुंबई से वापस अपने घर लौटे थे जुनैद को कोई दिल की बीमारी नहीं थी।
बताया जाता है कि जुनैद और रणबीर की साथ में एक तस्वीर देखकर उनके पिता ऋषि कपूर(rishi kapoor) भी काफी हैरान हो गए थे। ऋषि कपूर (rishi kapoor tweets) ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी तस्वीर के शेयर करते हुए लिखा था कि-“ ओह माय गॉड,मेरे अपने बेटे का एक हमशक्ल भी है. प्रॉमिस करता हूं कि असली-नकली का फर्क नहीं कर पा रहा हूं। एक कमाल का डबल।”