रिद्धिमा ने किया ऋषि कपूर को याद
रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फादर्स डे के अवसर पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है। उनके पिता ऋषि कपूर का 2 महीनों पहले ही निधन हुआ था। इसलिए वह पहली बार अपने पिता को फादर्स डे पर विश नहीं कर पा रही हैं। रिद्धिमा कपूर के इमोशनल पोस्ट से पता चलता है कि आज के दिन वह अपने पिता को बहुत मिस कर रही है। उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में पापा ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ कैप्शन में रिद्धिमा ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा- ‘हैप्पी फादर्स डे पापा! मैं आपको हमेशा याद करती हूं और आपसे हमेशा प्यार करूगी’। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाई है। रिद्धिमा के इस पोस्ट पर उन्हें काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।
उर्वशी ने लिखा स्पेशल मैसेज
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए लम्बा मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने तिा की डैडीज गर्ल हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एडवांस में फादर्स डे की बधाई। मेरे पिता ने मुझे इस खास दिन पर बहुत बड़ा तोहफा दिया है, वह है विश्वास।‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘एक लड़की के जीवन में उनके जीवन का पहला आदमी होता है। यहीं इंसान उनके जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है।‘