scriptऋचा ने सुशांत को याद कर लिखा ब्लॉग, खोली बॉलीवुड की पोल, बताए ऐसे-ऐसे राज, आपको भी लगेगा शॉक | richa chadha write blog on Nepotism and Sushant singh | Patrika News
बॉलीवुड

ऋचा ने सुशांत को याद कर लिखा ब्लॉग, खोली बॉलीवुड की पोल, बताए ऐसे-ऐसे राज, आपको भी लगेगा शॉक

ऋचा ने हाल ही अपने ब्लॉग में इस पर अपने विचार रखे। इसके साथ उन्होंने ब्लॉग में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant singh Rajput) को लेकर भी लिखा। ऋचा (Richa Chadha) ने ट्विटर पर ब्लॉग का लिंक शेयर करते हुए कैप्शन दिया,’अलविदा दोस्त’। साथ में उन्होंने लिखा कि कृपया तभी पढ़ें जब आप बदलाव को लेकर गंभीर हों।

Jul 17, 2020 / 12:30 pm

Mahendra Yadav

richa chadha write blog on Nepotism and Sushant singh

richa chadha write blog on Nepotism and Sushant singh

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (richa chadha) अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए जानी जाती हैं। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऋचा ने हाल ही अपने ब्लॉग में इस पर अपने विचार रखे। इसके साथ उन्होंने ब्लॉग में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant singh Rajput) को लेकर भी लिखा। ऋचा (Richa Chadha) ने ट्विटर पर ब्लॉग का लिंक शेयर करते हुए कैप्शन दिया,’अलविदा दोस्त’। साथ में उन्होंने लिखा कि कृपया तभी पढ़ें जब आप बदलाव को लेकर गंभीर हों। किसी के लिए द्वेष के साथ नहीं और सबके लिए प्यार के साथ।

छोड़ देते हैं अपनों का साथ

ऋचा ने ब्लॉग में नेपोटिज्म को लेकर लिखा,’कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स के बीच बंटी हुई है। मेरा मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और पूरा इको सिस्टम केवल दयालु और निर्दयी लोगों के बीच बंटा है। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री एक फूड चेन की तरह संचालित होती है। जब लोेगों को लगता है कि वे खुद इस राह पर चल सकते हैं तो अपनों का साथ छोड़ देते हैं।’
https://twitter.com/RichaChadha/status/1283683498461556736?ref_src=twsrc%5Etfw
मेरा रोल काट दिया था
ऋचा ने ब्लॉग में आगे लिखा कि कुछ ऐसे इनसाइडर्स भी हैं जो मदद करने वाले हैं और दयालु हैं। वहीं कुछ आउटसाइडर्स ऐसे होते हैं जो घमंड में चूर रहते हैं। अभिनेत्री ने लिखा, मेरे कॅरियर के शुरुआती दौर में आउटसाइडर्स की वजह से मेरा रोल काट दिया गया था। मैंने इससे उबरने में बहुत ताकत लगाई और अपनी पहचान खुद बनाई।’
फिल्ममेकर्स पर साधा निशाना
ऋचा ने अपने ब्लॉग में कुछ फिल्ममेकर्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘कई फिल्ममेकर जो एक महीने पहले शोक संदेश दे रहे थे, ये वही लोग हैं जिन्होंने ऐन वक्त पर उन अभिनेत्रियों को रिप्लेस कर दिया, जो उनके साथ सोने से इंकार कर देती थीं। साथ ही कुछ के बारे में बार—बार ये कहा गया कि इसका कुछ नही होगा।’
ऋचा ने सुशांत को याद कर लिखा ब्लॉग, खोली बॉलीवुड की पोल, बताए ऐसे-ऐसे राज, आपको भी लगेगा शॉक
सुशांत देते थे बाइक पर लिफ्ट

ऋचा ने अपने ब्लॉग में सुशांत के बारे में लिखते हुए बताया कि उन दोनों में एक थिएटर में साथ में वर्कशॉप किया था। ऋचा उस वक्त अंधेरी पश्चिम में एक दोस्त के साथ अपार्टमेंट में रहती थीं। सुशांत उन्हें बाइक पर लेने आते थे। ऋचा ने लिखा, मैं उस वक्त एक स्किन ब्रांड के एड ऑडिशन के लिए जाती थी और ऑटो रिक्शा से जाते वक्त मेकअप खराब होने का डर रहता था।

इन्होंने ही सुशांत को कहा था भला—बुरा

अभिनेत्री ने आगे ब्लॉग में लिखा कि सुशांत के दोस्तों और गर्लफ्रेंड को लेकर भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। ये वही प्रशंसक हैं, जिन्होंने सुशांत को उस वक्त भला—बुरा कहा था जब उन्होंने ‘पद्मावत’ पर स्टैंड लिया था। अब वे अभिनेता के प्रियजनों को गालियां दे रहे हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋचा ने सुशांत को याद कर लिखा ब्लॉग, खोली बॉलीवुड की पोल, बताए ऐसे-ऐसे राज, आपको भी लगेगा शॉक

ट्रेंडिंग वीडियो