शादी पर बोलीं ऋचा चड्ढा
एक इंटरव्यू में दूसरे धर्म में शादी करने पर ऋचा चड्ढा ने कहा, “अगर आप एक भरोसे के साथ अपनी च्वाइस के साथ खड़े हो और आपका परिवार आपके साथ है तो फिर आपको किसी और चीज से फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि मैं कहती हूं कि एक इंसान पहले एक इंसान है और जब आपको प्यार होता है तब आप किसी फिल्टर के साथ प्यार नहीं करते हो। प्यार मतलब सिर्फ प्यार होता है।”
यह भी पढ़ें:
Panchayat 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले ही वीक में मिले ताबड़तोड़ व्यूज
मीडिया से पहले परिवार को थी ऋचा-अली के रिश्ते की खबर
इस इंटरव्यू में आगे एक्ट्रेस ने बताया, “वह नहीं चाहती थीं कि उनके परिवार वालों को मीडिया के जरिए उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चले। मैंने इसलिए पहले अपने घर और परिवार को सब बताया और इसके बाद हम खुलकर साथ में घूमने लगे।” बता दें कि इससे पहले ऋचा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दोनों ने 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी कोविड के दौरान। यही वजह है कि उस वक्त लोगों को दोनों की शादी के बारे में पता नहीं चल पाया था।