ऋचा ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ऐसा करने से देश के कीमती मैन पावर की ज़िंदगी बचेगी और वे सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच जाएंगे। बतादें लॉकडाउन के कारण काम धंधे ठप पड़े हैं लेकिन खर्च का मीटर चलता रहता है, मकान मालिक घर खाली करा रहे हैं, और काम बंद होने से आय के साधन नहीं है ऐसे में इनके पास सिवाय भुखों मरने के कोई उपाय नहीं बचा है। इसी कारण मजदूर पैदल, साइकिल और रिक्शे से ही घर की ओर निकल रहे हैं जो उनके लिए जानलेवा है।
आए दिन हो रही मजदूरों की मौत और दुधमुहे बच्चों के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने की तस्वीरें देख आम इंसान से लेकर खास हस्तियों के भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार राहत पैकेज की लगातार घोषणा कर रही है।
बीते दिन देश की फिनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पांचवे राहत पैकेज की घोषणा की और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वायरल हो रही तस्वीरों को ले कर कटाक्ष किया, उस वीडियो क्लिप को सबसे साथ साझा कर ऋचा ने केंद्र की मोदी सरकार से परेशान मजदूरों को घर भेजने के लिए समुचित व्यवस्था कराने की अपील की है।
यहां देखिए ऋचा चड्डा का ट्वीट-
बीते शनिवार को राहुल गांधी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात करते हुए नज़र आए थे जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने ट्रेन की व्यवस्था की है, लेकिन अफसोस है कि लोग पैदल जा रहे हैं, वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य अपने यहां ट्रेन मंगवाकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की पहल क्यों नहीं करते जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं।
सरकार के साथ आए कांग्रेस
वित्त मंत्री ने कहा कि “प्रवासी मजदूरों के साथ रास्ते में बैठ कर बात करना, क्या ड्रामेबाजी नहीं है? हमको ड्रामेबाज कह रहे हैं. मैं हाथ जोड़कर सोनिया गांधी से मांग करती हूं कि इस संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों की समस्या को हल करने में सरकार की मदद करें।“