
Anil Kapoor
नई दिल्ली | रिया कपूर को अपने पापा अनिल कपूर को लेकर मीम (Rhea Kapoor shared meme) शेयर करने में मजा आता है। इस बार उन्होंने एक और मीम शेयर किया है जो अनिल कपूर की बढ़ती उम्र का मजाक (Anil Kapoor meme) बना रहा है। इतने सालों में अनिल कपूर में क्या बदलाव (Evolution of Anil Kapoor) आए हैं इसपर रिया ने मजाक किया है।
शेयर किए हुए मीम में अनिल कपूर की चार फोटो नजर आ रही हैं जो ये दिखा रही हैं कि एक्टर में द्वापर युग से लेकर 2020 (Dwapar Yug to 2020) तक कितने बदलाव आए हैं। द्वापर युग की फोटो में अनिल कपूर बिना दाढ़ी-मूंछ के नजर आ रहे हैं। वहीं दो फोटोज़ उनकी 90s की फिल्मों के लुक से हैं। इसके बाद 2020 की फोटो सबकुछ बयां कर देती है। अनिल कपूर फिटनेस (Anil Kapoor Fitness) को लेकर कितने एक्टिव रहते हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है। 30 सालों में उनकी उम्र जरूर बढ़ी है लेकिन उनके फेस पर अभी भी वही चार्म नजर आता है। रिया भी यही बात कहना चाह रही हैं कि उम्र बढ़ती रही लेकिन पापा जवान ही नजर आए।
अनिल कपूर खुद भी अपनी जिम फोटोज़ (Anil Kapoor Gym Photos) सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पिछले महीने उन्होंने वर्कआउट करते हुए एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था- आप खुद के मोटिवेशन हो। अनिल ने अपने इंस्टाग्राम (Anil Kapoor Instagram Photos) पर कई फोटोज़ शेयर की हैं जिसमें कभी वो अपने बाईसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं तो कभी लोगों को फिटनेस टिप्स देते हैं। वहीं हाल ही में अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया के 34 साल (34 Years of Mr. India) पूरे होने पर उसका एक सीन शेयर किया था। साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा था कि ये फिल्म उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी।
View this post on InstagramA post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on
इसके अलावा अनिल कपूर ने अपने मैरिज एनिवर्सरी (Anil Kapoor Marriage Anniversary) पर अपनी पत्नी सुनिता (Sunita Kapoor) के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर वाइफ बनने के लिए पूछा था। उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों ने शादी जल्दी करने को उनका करियर खराब करना कहा था। लेकिन अनिल एक भी दिन अपनी पत्नी के बिना व्यर्थ नहीं करना चाहते थे।
View this post on InstagramA post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on
Published on:
28 May 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
