ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा दरअसल, ऋचा चड्ढा को कोरोना वायरस के बीच मीडिया द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग न रखने पर गुस्सा आ गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में।’ ऋचा चड्ढा ने इस ट्वीट के साथ रिया चक्रवर्ती का एनसीबी के ऑफिस के अंदर जाते वक्त का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रिया चक्रवर्ती चारों तरफ से मीडिया से घिरी हुईं नजर आ रही हैं, वहीं मुंबई पुलिस रिया को सुरक्षा के लिए घेरे में ले जाती है।
रिया का भाई शौविक हो चुका है गिरफ्तार आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी और सीबीआई के बाद एनसीबी एक्शन मोड़ में आ चुकी है। हाल ही में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। शौविक चार दिन की रिमांड पर हैं। वहीं, सैमुअल मिरांडा भी गिरफ्तार हुए हैं। वह भी चार दिन की रिमांड पर हैं, जहां उनसे कड़ी पूछताछ हो रही है। इस केस में अबतक एनसीबी ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शौविक व सैमुअल ने ये कबूल किया है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदी थी। वहीं, ड्रग्स की खरीदारी के लिए रिया चक्रवर्ती के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था।
रिया चक्रवर्ती के पिता का स्टेटमेंट शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। इंद्रजीत चक्रवर्ती ने लिखा है, ‘मुबारक हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मुझे उम्मीद है अगली मेरी बेटी होगी। और इसके बाद कौन कौन होगा, मुझे नहीं पता। आपने एक साधारण से परिवार को खत्म कर दिया है, सब कुछ इंसाफ के अंतर्गत हो रहा है, जय हिंद।’