रिया चक्रवर्ती को खिलाफ सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज होने पर एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे ( Lawyer Satish Mansindhe ) का बयान सामने आया है। जिसमें कहा है कि ‘सीबीआई ने उस वक्त कार्यवाही को लंबित रखते हुए अवैधानिक रूप से केस पंजीकृति किया है, जो बिहार पुलिस के हाथ में रहने के दौरान आगे बढ़ रहा था। सीबीआई एक प्रमुख जांच एंजेसी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर चल रही कार्यवाही को लंबित करने के लिए के लिए कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए। खासतौर पर तब तक जब तक सीबीआई को मामले की जांच देने के लिए महाराष्ट्र सरकार सहमति नहीं देती है। यह पूरी तरह से गैरकानूनी होगा और किसी भी ज्ञात कानूनू सिंद्धात से परे, यह संघीय ढांचे को प्रभावित करेगा।’
इस केस में एसआईटी ( SIT Team formed in sushant case ) का गठन किया जा रहा है। मनोज शाशिधर की अगुवाई ( case will be investigated under the leadership of Manoj Shashidhar ) में मामले की जांच होगी और इस पूरे केस की जांच पर डीआईजी गगनदीप गंभीर ( DIG Gagandeep Gambhir ) निगरानी रखेंगे। वहीं इस टीम में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के पद पर अनिल यादव ( Anil Yadav has been appointed to the post of Investigating Officer ) को निुक्त किया गया है। दूसरी ओर ईडी सुशांत और रिया के बैंक ( ED Investigate Sushant and Rhea Bank Accounts Details ) खातों में हुई पैसों की हेरा-फेरी की जांच में जुटी हुई है।