टाइम्स नाऊ के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती की पिछले छह महीने की कॉल डिटेल पर नजर डाले तो उनका परिवार, श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का नाम सबसे ज्यादा शामिल है। इसके अलावा सुशांत के निधन के बाद रिया का मुंबई पुलिस के सीनियर अफसर से भी (Phone calls between Rhea Chakraborty and Mumbai DCP) संपर्क था। सीडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, रिया की बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे (Bandra DCP Abhishek Trimukhe) से चार बार फोन पर बातचीत हुई थी। साथ ही एक मैसेज भी दोनों के बीच एक्सचेंज (4 Phonecalls and 1 Message exchange between Rhea and Mumbai DCP) हुआ था।
गौरतलब हो कि बिहार पुलिस की टीम जब सुशांत केस जांच करने मुंबई गई थी तो रिया चक्रवर्ती वहां से गायब हो (Rhea Chakraborty was missing after FIR) चुकी थी। वो अपने घर पर भी मौजूद नहीं मिली थी। अब बिहार पुलिस के दावे पर भरोसा करना मुश्किल नहीं है कि कोई रिया की मुंबई पुलिस से हेल्प कर रहा (Bihar Police claimed someone helping Rhea from Mumbai Police) है। खैर, बता दें कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती से आज ईडी ने पूछताछ की है। रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सुशांत के परिवार के आरोपों के बाद दर्ज किया गया था। ईडी अब इसकी जांच में जुटी हुई है।