रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर पर रहने वाले सभी लोगों से लगातार संपर्क में थी। सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में से दो लोगों के साथ रिया लगातार बात कर रही थीं। श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा ये दोनों रिया (Shruti Modi Samuel Miranda talked to Rhea Chakraborty) से बातचीत कर रहे थे। रिया चक्रवर्ती ने लगभग 800 बार कॉल पर श्रुति मोदी के साथ पिछले छह महीने (Rhea 800 calls to Shruti Modi) में बात की थी। आखिर रिया इतने सारे फोन कॉल्स पर क्या बात कर रही थी। इसका खुलासा अब सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन में हो सकता है। याद हो सुशांत के परिवार की तरफ से बताया गया था कि 8 जून को जब रिया ने घर छोड़ा था तब एक्टर को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी तो वो उनके मेडिकल रिपोर्ट्स मीडिया में लीक कर देंगी।
वहीं रिया चक्रवर्ती और डायरेक्टर महेश भट्ट को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर काफी बातें कही जा चुकी हैं। कंगना रनौत ने भी महेश भट्ट के हस्तक्षेप पर सवाल उठाया था। अब रिया की कॉल डिटेल्स में महेश भट्ट को कई कॉल्स (Rhea Called Mahesh Bhatt 16 times) किए जाने पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि रिया हमेशा ही महेश भट्ट को अपना गुरू बताती रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आयुष शर्मा का नाम भी उनकी कॉल डिटेल (Ayush Sharma name in Rhea Chakraborty call details) में शामिल है। अगर ये सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा है तो फिर से एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। गौरतलब हो कि सलमान खान पहले ही सुशांत के निधन के बाद से ट्रोल होते रहे हैं।
फिलहाल रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स से कहा जा सकता है कि सुशांत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों और इसमें काफी समानता है।