शौविक चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में लगभग तीन महीने बाद जेल से रिहाई मिली है। बुधवार को उन्हें कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी। शौविक अपनी जमानत याचिका कई बार दायर कर चुके थे। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि उनपर ड्रग्स लेने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। शौविक ने कहा कि वो ड्रग्स लेते हुए नहीं पाए गए थे। उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की गई है। जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई है। इससे पहले तक कोर्ट कई बार उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुका है।
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले प्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद तीन जांच एजेंसियां इस केस की छानबीन कर रही थीं। सीबीआई, ईडी और एनसीबी तीनों इस केस की जांच कर रहे थे। जिसमें से एनसीबी ने अपनी छानबीन में ड्रग्स केस की कई परते खोल डाली। सीबीआई अभी भी सुशांत केस की जांच कर रही हैं। हालांकि इतने महीनों बाद भी इस मामले का अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है। वहीं ड्रग्स केस में कई बड़े सेलेब्स के नाम भी उजागर हो चुके हैं।