दीपिका से पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें दोबारा नहीं बुलाया है हालांकि उन्हें क्लीन चिट भी जांच एजेंसी ने नहीं दी है। लेकिन लगता है कि रिया चक्रवर्ती को जमानत मिलने के बाद सभी की टेंशन थोड़ी कम हो गई है इसीलिए दीपिका वापस गोवा जाकर शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग बना रही हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दीपिका अपने काम पर वापस लौटने का मन बना चुकी हैं। जाहिर है कि रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की अपील बॉलीवुड के कई सेलेब्स लगातार कर रहे थे। रिया को ड्रग मामले में लिप्त पाए जाने के बाद ही गिरफ्तार किया गया था। उनके घर से भारी मात्रा में ड्रग बरामद किया गया था। ऐसे में रिया की जमानत से सभी ने राहत की सांस ली है।
बॉलीवुड में ड्रग का मामला शांत होता दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें तो ड्रग केस में नाम सामने आने से दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह काफी परेशान हो गए थे। दीपिका गोवा में शूटिंग करने के लिए पहुंची थी और तभी उन्हें मुंबई में पूछताछ किए जाने का समन भेज दिया गया था। दीपिका ने अपनी लीगल टीम और कई वकीलों से सलाह ली थी। उसके बाद दीपिका जब पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंची थी तो उन्होंने ड्रग का सेवन करने की बात से साफ इंकार किया था। साथ ही ड्रग चैट में लिए गए माल, वीड और हैश जैसे नामों को उन्होंने कोड वर्ड बताया था।
अब दीपिका एक बार फिर शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे।