एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एफिडेविट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड ड्राइव में कई सबूत मिले हैं। रिया ना सिर्फ ड्रग्स का लेन-देन करती थीं बल्कि अवैध कारोबार को फाइनेंस भी करती थीं। सुशांत अगर ड्रग्स ले रहे थे तो रिया ने इस बात को छुपाया और उनका साथ दिया। रिया ने अपने घर में ड्रग्स को रखा और सुशांत को भी दिया। जांच एजेंसी द्वारा ये भी कहा गया है कि रिया ने ड्रग्स को लेकर क्रेडिट कार्ड, पेमेंट गेटवे और कैश के जरिए पेमेंट किया।
क्या होती है Doob सिगरेट? जिसे लेती हैं Deepika Padukone, NCB की पूछताछ में लिया था नाम
एनसीबी ने आगे कहा है कि रिया कई बड़े लोगों को भी ड्रग्स की सप्लाई करती थीं। इस पूरी प्रक्रिया में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पैसों का इस्तेमाल किया है। एनसीबी ने ये पाया है कि सुशांत का पूरा फाइनेंस रिया के अंडर में था। रिया ही उनके पैसों की देख-रेख करती थीं। एनसीबी का कहना है कि अगर जेल से छूट गई तो हो सकता है कि वो कुछ सबूतों के साथ छेड़छाड़ करे क्योंकि अभी जांच जारी है। गौरतलब हो कि रिया चक्रवर्ती दो बार जमानत याचिका दाखिल कर चुकी हैं। जिसको लेकर 6 अक्टूबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था।