scriptइश्क-विश्क रिबॉउंड की रिलीज डेट कन्फर्म, ऋतिक रोशन की कजिन करेंगी डेब्यू | Release date of Ishq-Vishk Rebound confirmed Hrithik Roshan's cousin | Patrika News
बॉलीवुड

इश्क-विश्क रिबॉउंड की रिलीज डेट कन्फर्म, ऋतिक रोशन की कजिन करेंगी डेब्यू

Ishq Vishk Rebound Release Date: 21 सालों बाद फिल्म ‘इश्क-विश्क 2’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कि मूवी कब रिलीज होने वाली है।

Feb 16, 2024 / 04:41 pm

Swati Tiwari

ishk vishk 2 release date

फिल्म इश्क-विश्क का आने वाला है सीक्वल


शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म इश्क-विश्क का सीक्वल आने वाला है। शुक्रवार को एक वीडियो के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। साल 2003 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब पूरे 21 साल बाद फिल्म का रिबॉउंड होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें

OTT Weekend Release: ‘हनुमान’ से लेकर ‘सलार हिन्दी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

करीब दो साल पहले निर्माता रमेश तुर्रानी (Ramesh Turrani) की फिल्म इश्क-विश्क रिबाउंड का एलान किया गया था। इसके साथ ही इस फिल्म की स्टार कास्ट के नाम को भी रिवील कर दिया गया है। जिसमें रोहित सराफ(Rohit Saraf), पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नेला ग्रेवाल जैसे कलाकार शाहिद कपूर,अमृता राव, विशाल मल्होत्रा और शहनाज ट्रेजरीवाला को रिप्लेस करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्राफ के अपोजिट पश्मीना रोशन होंगी। पश्मीना(Pashmina Roshan) ऋतिक रोशन की कजिन हैं।
https://twitter.com/hashtag/IshqVishkRebound?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
16 फरवरी को मेकर्स की तरफ से इश्क-विश्क रिबाउंड (Ishq-vishk rebound) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसकी जानकारी कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने अपने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। एक्स पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इश्क-विश्क रिबाउंड को इसी साल 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इश्क-विश्क रिबॉउंड की रिलीज डेट कन्फर्म, ऋतिक रोशन की कजिन करेंगी डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो