बॉलीवुड

दिल बेचारा के बाद आएगी कुणाल खेमू की फ़िल्म लूटकेस, 31 जुलाई को रिलीज

दिल बेचारा के बाद आएगी कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस, 31 जुलाई को रिलीज

Jul 14, 2020 / 09:16 am

Subodh Tripathi

Lootcase

कुणाल खेमू, रणवीर शोरी, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव आदि स्टारर फिल्म लूटकेस के रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर 31 जुलाई को प्रदर्शित होगी। आपको यह बता दें कि इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
लूटकेस एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। जिस की कहानी डायरेक्टर राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखी है। कुणाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा है। “इस खबर को शेयर करते हुए मैं बहुत खुश हूं, इस दिन का इंतजार कर रहा हूं, हम ला रहे हैं लूटकेस सीधे आपके घर सुरक्षित ढंग से, तो आपकी और मेरी एक मूवी डेट 31 जुलाई को मिलते हैं।” इसी के साथ शकुंतला देवी, कारगिल गर्ल, भुज, लक्ष्मी बॉम्ब, द बिग बुल, सड़क 2 आदि फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शीघ्र रिलीज होने वाली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिल बेचारा के बाद आएगी कुणाल खेमू की फ़िल्म लूटकेस, 31 जुलाई को रिलीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.